26 से एक्टिव होगा मानसून,: भीलवाड़ा सहित कई जिलों में उमस बरकरार, 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी

भीलवाड़ा . शहर वाशी मानसून के इस मौसम में भी उमस और गर्मी से परेशान हे की कई दिनों से बारिस की तेज बौछारे नहीं पड़ने से ऐसे हालात बने हे अब शनिवार से एक बार फिर राजस्थान में मानसून सक्रिय हो रहा है। इसके चलते पूर्वी जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से आगामी 24 घंटों में इसके असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 26 जुलाई से बारिश की में बढ़ोतरी होगी। 26 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश का दौर सक्रिय होने की संभावना है। वहीं 27-28 जुलाई के दौरान दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। लेकिन भीलवाड़ा अछूता रहता नजर आ रहा हे
येलो अलर्ट जारी
25 जुलाई को मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बारां, कोटा, झालावाड़ और दौसा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही 20–30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है।
फिलहाल लोगों को राहत के लिए 26 जुलाई का इंतजार करना होगा, जब एक बार फिर मानसून अपनी रफ्तार पकड़ सकता है।
Ask ChatGPT