भाविप भवन पर जुटे सैकड़ों लोग: निशुल्क चिकित्सा से ली राहत, संस्कृत सप्ताह आज से

भाविप भवन पर जुटे सैकड़ों लोग: निशुल्क चिकित्सा से ली राहत, संस्कृत सप्ताह आज से
X

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद (स्वामी विवेकानंद शाखा) ने रविवार, को परिषद भवन में व्यापक सेवा कार्यों का आयोजन किया। इन सेवा कार्यों में जहाँ एक ओर निशुल्क स्वास्थ्य जाँच और उपचार प्रदान किया गया, वहीं दूसरी ओर ज़रूरतमंदों के लिए चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई।

स्वास्थ्य सेवा कार्यों में रही भारी भीड़ शाखा सचिव केजी सोनी ने बताया कि सेवा प्रकल्प के तहत योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसके बाद मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए काढ़ा वितरण किया गया। स्वास्थ्य जाँच शिविर में ब्लड प्रेशर और शुगर की जाँच 59 रोगियों की गई। इस दौरान डायबिटिक दवाओं के 71 पैकेट निशुल्क वितरित किए गए. फिजियोथैरेपी क्लिनिक में डॉक्टर वर्षा काबरा ने 44 रोगियों को अपनी विशेषज्ञ सेवाएँ दीं। वहीं, बालकिशन पारीक ने 10 रोगियों को एक्यूप्रेशर की सेवा प्रदान की। डाइट और न्यूट्रिशन संबंधी परामर्श प्रदीप हिम्मतरामका द्वारा 2 रोगियों को दिया गया। इन सेवा कार्यों को सफल बनाने में जगदीश काबरा, बालकिशन पारीक, प्रदीप हिम्मतरामकाएवं केजी सोनी का सक्रिय सहयोग रहा. शाखा द्वारा संचालित सेवा प्रकल्प 'मेडिकल उपकरण बैंक' के माध्यम से गंभीर रोगियों के लिए निशुल्क उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। वर्तमान में 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें निशुल्क उपचार हेतु उपलब्ध हैं, जिनमें से 3 मशीनें और 1 व्हीलचेयर इस समय रोगियों को दी हुई है।

इसके अतिरिक्त, मेडिकल उपकरण बैंक में तीन फोल्डिंग बेड, दो व्हीलचेयर, एक नेबुलाइजर और एक फेलगम सक्शन मशीन भी ज़रूरतमंद रोगियों को निशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं।

मासिक बैठक में दिव्यांग शिविर की सफलता पर चर्चा, गाए भजन

बीती शाम परिषद भवन पर मासिक बैठक भी आयोजित हुई। बैठक में आगामी माह में आयोजित होने वाले दिव्यांग शिविर की सफलता को लेकर विशेष चर्चा की गईं। इस दौरान भजन सरिता का आयोजन किया गया। भजन गायक अनिल कुमार ने एक से बढ़कर एक भजन पेश किया। सभी सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

आज शाम से होगा संस्कृति सप्ताह का शुभारंभ

कार्यक्रम प्रमुख भैरूलाल अजमेरा व सत्यप्रकाश गगड़ ने बताया कि शाखा द्वारा आयोजित संस्कृति सप्ताह का शुभारंभ मंगलवार शाम 7:30 बजे रामधाम परिसर में किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश सुंदरकांड पाठ के साथ होगी। इस दौरान देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी और अंत में राष्ट्रगान का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

Next Story