जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़े की जांच करने पहुंचे आईएएस, मची अफरा-तफरी
X
By - भीलवाड़ा हलचल |14 May 2024 8:20 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। नगर परिषद में जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने में घपले को लेकर जिला कलेक्टर द्वारा गठित की गई टीम आज जांच करने नगर परिषद पहुंची, जिससे वहां अफरा-तफरी मची रही।
नगर परिषद में एक ही व्यक्ति का जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र और विवाह प्रमाण-पत्र में गड़बड़ी के आरोपों के बाद जिला कलेक्टर नमिति मेहता ने नगर परिषद पहुंच कर मामले में पड़ताल की। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध पाये जाने पर तत्काल मुकदमा दर्ज करवाने के निर्देश देते हुये जांच कमेटी गठित करने के आदेश दिये। इसी के तहत आज उपखंड अधिकारी सोमनाथ के नेतृत्व में गठित जांच कमेटी नगर परिषद पहुंची, जहां उन्होंने जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र शाखा के कर्मचारियों से पूछताछ की। इसके चलते नगर परिषद में अफरा-तफरी का माहौल था।
Next Story
