गुरला में बर्फीली हवाओं और कोहरे ने बढ़ाई ठंड

गुरला में बर्फीली हवाओं और कोहरे ने बढ़ाई ठंड
X

भीलवाड़ा (बद्रीलाल माली)। नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला में शनिवार सुबह मौसम ने लोगों को ठंड की कड़वाहट का अहसास कराया। सुबह से ही कड़ाके की ठंड और बर्फीली हवाओं ने फिजा को ठिठुरता बना दिया। दिनभर हल्की धूप निकलती रही, लेकिन सुबह और शाम को शीत लहर ने ठिठुरन बढ़ा दी।

कोहरा इतना घना था कि कुछ दूरी तक सड़कों पर दिखाई देना मुश्किल हो रहा था। चालक वाहन की लाइट जलाकर ही सफर कर सके। गुरला के रणजीत सागर तालाब और अरावली पहाड़ी की तलहटी स्थित कालका माता मंदिर भी कोहरे की चादर में ढक गए।

गांवों में भी ठंड के प्रकोप के कारण किसान सुबह जल्दी खेतों में नहीं गए और धूप निकलने के बाद ही कृषि कार्य शुरू किया।

Tags

Next Story