रक्तदान शिविर में गूंजे गांधी-अंबेडकर के विचार : जाति-धर्म व विचारों से बंटे देश को जोड़ना होगा- बोले पूर्व मंत्री रामलाल जाट

X


**भीलवाड़ा।** राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी भीलवाड़ा द्वारा श्री रामस्नेही वाटिका में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने किया। उन्होंने जानकारी दी कि पिछले दस वर्षों से यह रक्तदान शिविर निरंतर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में आज जातीय, धार्मिक और क्षेत्रीय संघर्ष जिस तरह बढ़ रहे हैं, उन्हें केवल गांधी जी की विचारधारा और डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान से ही समाप्त किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी के युवा साथी और बहनें राजनीति से ऊपर उठकर गांव-गांव जाकर रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं ताकि खून की कमी से किसी की जान न जाए। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य है “जीओ और जीने दो”, और इसी विचार के साथ अहिंसा और सद्भावना को लेकर यह कार्य किया जा रहा है।

रामलाल जाट ने कहा कि राजनीति तो हमेशा से होती आई है, लेकिन धर्म से राजनीति करना सनातन धर्म में उचित है। उन्होंने यह भी कहा कि आज की राजनीति में भ्रम फैलाया जा रहा है और धर्म के नाम पर राजनीति कर समाज में बंटवारा किया जा रहा है।

उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि अगर इसी तरह धर्म और जाति के नाम पर देश का बंटवारा होता रहा, तो हिंदुस्तान आठ-दस राज्यों तक ही सिमट कर रह जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि देश में भाईचारा और एकता को बनाए रखने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा, और यही उद्देश्य लेकर संस्था यह कार्य कर रही है।

Tags

Next Story