मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा 3 मई को

लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे में शुक्रवार को डामटी गांव में ग्रामवासियों द्वारा भगवान चारभुजा नाथ के नवर्निमित मंदिर प्रांगण परिसर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं मन्दिर उद्यापन व कार्यक्रम के तहत पंच दिवसीय पंच कुण्डात्मक महायज्ञ एवं विष्णु प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का पुजारी विष्णु वैष्णव एवं यज्ञ आचार्य नारायण लाल शर्मा द्वारा यज्ञ की पूजा हवन यज्ञ में भगवान श्री विष्णु महायज्ञ की मंत्रों की पवित्र आहुतियां लगा दीपदान किया। भगवान सिंह शक्तावत ने बताया कि पंच कुण्डिय महायज्ञ आचार्य नारायण लाल शर्मा द्वारा शुक्रवार को सहस्त्रधारा महाअभिषेक, यज्ञ की मंत्रोचार से शुभारंभ किया गया। जहां श्रद्धालुओं ने भगवान चारभुजा नाथ की आरती की। महोत्सव को लेकर कस्बे में शुक्रवार को रात्री जागरण, 9:15 बजे से भगवान चारभुजा नाथ के मंदिर प्रांगण परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। और भगवान के भजनों पर भक्तों ने नृत्य भी किया। वहीं मंदिर परिसर में आयोजित भजन संध्या में गायक पप्पु वैष्णव, व सिंगर नवीन ने भक्ति रस से ओतप्रोत भजन गाए। इस अवसर ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। भगवान सिंह ने बताया कि यज्ञाचार्य नारायण लाल शर्मा के सानिध्य में 3 मई को प्रभात फेरियां, प्राण प्रतिष्ठा, मूर्ति स्थापना, कलशारोहण, पूर्णाहुति दोपहर 12.15 बजे से कार्यक्रम को आयोजित के साथ महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।