नेहरू तलाई की जल्दी सफाई नहीं हुई तो करेंगे न्यायालय में गुहार

भीलवाड़ा। पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने नेहरू तलाई में फैली गंदगी की सफाई कर तलाई से गंदगी के कारण लाखों मछलियों सहित अन्य जीव जंतुओं की अकाल मौत से मछलियां निकालने के बावजूद आ रही बदबू से आसपास के क्षेत्रवासियों को निजात दिलाने, स्वच्छ जल भराने, गंदे नालों को बंद करने, पानी को साफ करने हेतु ईटीपी प्लांट लगवाने की जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू से मांग की है।

जाजू ने बताया कि नेहरु तलाई में चारों ओर पॉलिथिन, डिस्पोजेबल व अन्य गंदगी पड़ी है एवं तलाई के चारों ओर ट्रेन के ट्रेक के आसपास भी कचरा, पॉलिथिन व डिस्पोजेबल की भरमार है। तलाई के जल की सतह पर भी गंदगी एवं प्लास्टिक तैरता दिखाई दे रहा है एवं नेहरु तलाई की दीवारें भी क्षतिग्रस्त होकर अनेक जगह से तालाब में गिर चुकी है। जिससे क्षेत्रवासी काफी परेशान है और बीमारी का खतरा बना हुआ है। जाजू ने बताया कि पूर्व में उनके द्वारा जिला कलेक्टर संधू एवं न्यास सचिव को पत्र देकर एवं रूबरू मिलकर उद्यान में पौधे लगाकर साफ-सफाई करवाकर इसे प्राकृतिक रूप से विकसित करने की मांग की थी। नेहरू तलाई के आसपास के क्षेत्रवासियों ने पिछले दिनों लाखों जलीय जीवों की हुई मौत की बदबू से निजात दिलाने के लिए जाजू को कहा भी है। जाजू ने जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि जल्दी ही अगर नेहरू तलाई की सफाई नहीं हुई तो नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की शरण लेंगे। उल्लेखनीय है कि नेहरू तलाई में प्रतिदिन हजारों भ्रमणार्थी प्रातः एवं सांय भ्रमण के लिए आते हैं।

Tags

Next Story