कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ितों ने दी आत्महत्या-धर्म परिवर्तन की धमकी

X
By - भारत हलचल |28 April 2025 11:16 PM IST
भीलवाड़ा जिले के सुठेपा गांव का है यहां रहने वाले विनोद कुमार, सोहनलाल, पूजा,नेहा ने सोमवार दोपहर बाद एसपी ऑफिस पहुंच एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने अंतर्जातीय विवाह करने के चलते समाज के कुछ प्रभावशाली और दबंग लोगों द्वारा उनका सामाजिक बहिष्कार और जुर्माना लगाने बात कही। पीड़ित पक्ष ने एसपी से निष्पक्ष जांच कर कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है साथ ही कार्रवाई नहीं करने की स्थिति में सुसाइड और धर्म परिवर्तन की बात भी ज्ञापन में कही गई हैकार्रवाई नहीं होने पर पीड़ितों ने दी आत्महत्या-धर्म परिवर्तन की धमकीकार्रवाई नहीं होने पर पीड़ितों ने दी आत्महत्या-धर्म परिवर्तन की धमकी
Next Story
