पाक ने परमाणु हथियार का इस्तेमाल किया तो उसे भी भयंकर परिणाम भुगतने होंगे: दामोदर अग्रवाल

पाक ने परमाणु हथियार का इस्तेमाल किया तो उसे भी भयंकर परिणाम भुगतने होंगे: दामोदर अग्रवाल
X

भीलवाड़ा |सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतपाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर लोकसभा सचेतक एवं भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि

पाकिस्तान अब परमाणु हथियार की बात कर रहा है। यदि ऐसा होगा तो पाकिस्तान को भी इसके भयंकर परिणाम भुगतने को तैयार रहना होगा। भाजपा प्रदेश महामंत्री अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा में कहा-अब हम युद्ध के मुहाने पर हैं। मैं भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों व बच्चों से अपील करता हूं कि युद्ध की इस परिस्थिति में जब केंद्र सरकार व हमारी फौजें जांबाजी के साथ पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे रही है, तब हम हमारी सेना के साथ खड़े हों। उनका मनोबल बढ़ाएं। हमारी सेना इस मिशन में कामयाब हो। हिंदुस्तान का झंडा बुलंद हो, इसके लिए हम आज सभी मंदिरों में ईश्वर से प्रार्थना करने वाले हैं। फिर तिरंगा हाथ में लेकर कार्यक्रम करने वाले हैं। पूरा देश उत्साह से लबरेज है।

हमारी सेना हर कार्रवाई का मुकाबला करने को तत्पर है। केंद्र सरकार के मंसूबे भी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की तरह मजबूत है। आने वाले समय में हम विजयी होने की नई गाथा लिखेंगे। सांसद अग्रवाल ने भीलवाड़ा जिलावासियों से आग्रह किया कि युद्ध के इस समय सरकार द्वारा जारी एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर) में प्रशासन का साथ दें।लैक आउट की जरूरत पड़े तो Žलैक आउट करें। फौज को मोरल सपोर्ट दें और ईश्वर से प्रार्थना करें कि हमारे देश का मान बढ़े।

Tags

Next Story