लापता सांवर वैष्णव का तीन दिन में नहीं लगा पता तो समाज करेगा उग्र आन्दोलन: जिला कलक्टर व एसपी से की कार्रवाई की मांग
भीलवाड़ा । वैष्णव बैरागी समाज के लोगों ने आज जिला कलेक्ट्री पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर थानाधिकारी माण्डल द्वारा कार्यवाही नहीं करने को लेकर जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
समाज के शंभुदास वैष्णव ने बताया कि मांडल तहसील के बावड़ी गांव का सांवरमल पुत्र कन्हैयालाल वैष्णव 31 अगस्त को घर से निकला जिसका आज तक कोई पता नहीं लगा है। इस बारे में माण्डल थाने में 1 सितम्बर को प्रकरण दर्ज करवाया गया लेकिन आज तक थानाधिकारी द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है और न ही कोई संतोषप्रद जवाब दिया जा रहा है। सांवरमल को आज लापता हुए दस दिन बीत चुके है जिससे पूरा परिवार सदमें में है और उसके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है। समस्त वैष्णव बैरागी समाज के लोगों ने आज कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि जल्द ही गुमशुदा सांवरमल का पता लगाया जाये। साथ ही समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि अगर तीन दिन में पता नहीं लगा तो वैष्णव बैरागी समाज उग्र आन्दोलन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में लादूलाल वैष्णव (आटूण वाले), कन्हैयालाल वैष्णव, मुरलीधर वैष्णव, भैरूलाल वैष्णव, शिवशंकर, सत्यनारायण, दशरथ वैष्णव, जमनालाल सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।