नहीं बना स्‍कूल भवन तो कलेक्ट्रेट पर देंगे धरना, ग्रामीणों ने दी मतदान बहिष्कार की चेतावनी

नहीं बना स्‍कूल भवन तो कलेक्ट्रेट पर देंगे धरना, ग्रामीणों ने दी मतदान बहिष्कार की चेतावनी
X

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले की कोटड़ी तहसील के बडला पंचायत स्थित अमरतिया गांव में शिक्षा का मंदिर कही जाने वाली वर्षों पुरानी स्कूल आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। पांच पीढ़ियों से इस गांव के बच्चे इसी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने आते रहे हैं, लेकिन आज नामांकन में भारी गिरावट आई है।

स्कूल के प्रधानाध्यापक भेरू लाल गर्ग ने बताया कि वर्तमान में अमरतिया स्कूल में लगभग 150 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन उनके लिए केवल 3 कमरे ही उपलब्ध हैं। सर्दी, गर्मी और बरसात में इन मासूमों को बैठने तो दूर, खड़े रहने तक की जगह नहीं मिलती। इस गंभीर परेशानी से समस्त ग्रामीणों ने प्रशासन को सैकड़ों बार अवगत कराया, लेकिन आज तक नई स्कूल के निर्माण पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। पास ही अमरतिया का खेड़ा में लगभग 50 छात्रों का नामांकन है, लेकिन खेड़ा स्कूल का पूरा भवन जर्जर अवस्था में है। कभी भी यह भवन टूटकर नीचे गिर सकता है, जिससे बच्चों की जान को खतरा है।

समस्त ग्रामीण वासियों की सरकार से मांग है कि खेड़ा और गांव की दोनों स्कूलों को एक ही जगह संचालित करवाने के लिए एक ही जगह नई स्कूल का निर्माण करवाया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 30 अगस्त से पहले-पहले स्कूल की समस्या का निस्तारण नहीं होता है तो पूरा गांव बच्चों सहित पैदल चलकर जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे और साथ ही आने वाले पंचायत चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेगा। स्कूल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एक समिति का गठन किया है, जिसमें समाजसेवी नंद सिंह पुरावत एवं समस्त ग्रामीण शामिल हैं। वे स्कूल के लिए सरकार से नई स्कूल का निर्माण करवाने की पुरजोर मांग करते हैं।

Tags

Next Story