ठान लें तो कोई भी कार्य कठिन नहीं

भीलवाड़ा। पुर ओंकारेश्वर मंदिर में चल रही श्री शिव महापुराण कथा के आठवें दिवस में श्री धाम वृंदावन से आए नंदकिशोर भारद्वाज महाराज ने कथा में बताया की हनुमान जी बालाजी महाराज शंकर जी के ही अवतार है। उन्हीं के अंश हैं। हनुमान जी से युवा पीढ़ी को सीखना चाहिए। हनुमान जी ने राम जी की कृपा प्राप्त कर जो कार्य किया, उसको पूर्ण किया, इसलिए अगर हम ठान लें तो कोई भी कार्य कठिन नहीं है।

Next Story