रूकमणी कॉलोनी में भूमाफियाओं द्वारा अवैध अतिक्रमण, पार्क की जमीन पर किया कब्जा
X
भीलवाड़ा (सम्पत माली) । रूकमणी कॉलोनी वार्ड नम्बर 68 के नवयुवक मण्डल ने जिला कलक्टर को एक ज्ञापन देकर कॉलोनी में अवैध कब्जे को हटाकर पार्क का निर्माण कराने व रोड राईटें लगाने की मांग की।
वार्डवासियों ने बताया कि रूकमणी कॉलोनी मंशापूर्ण बालाजी के पास गोकुल धाम में एक खाली पार्क के लिए छोड़ रखी है जिस पर भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है तथा प्लॉट काटकर बेचने की तैयारी है। लोगों ने जिला कलक्टर से मांग की है कि इस खाली जगह पर पार्क का निर्माण कराकर भू माफियाओं को अतिक्रमण करने से रोका जाये एवं इस जगह पर पानी भरा रहता है जिसकी निकासी की लिए व्यवस्था करवाई जाये। इस संबंध में नगर विकास न्यास सचिव को भी लोगों ने ज्ञापन दिया है।
Next Story