अवैध बजरी माफिया के हौसले बुलंद, पत्रकार पर हमला, कार्रवाई की मांग

गंगापुर। अवैध बजरी माफिया अब पूरी तरह बेखौफ नजर आ रहा है। सच उजागर करने की कोशिश कर रहे पत्रकारों पर खुलेआम हमले किए जा रहे हैं, लेकिन कानून के रखवाले आंख मूंदे बैठे हैं। गंगापुर में ऐसा ही एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने कानून व्यवस्था और पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अवैध बजरी से जुड़े ट्रैक्टरों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे पत्रकार प्रकाश चंद्र खारोल के साथ दबंगई का मामला सामने आया है। आरोप है कि सांवरमल मल जाट बागोर ने पत्रकार के घर में घुसकर उनके साथ धक्का-मुक्की की, गाली-गलौज की और जबरन उनका मोबाइल फोन छीन लिया। यह घटना न केवल गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है, बल्कि पत्रकारों को डराने और सच्चाई दबाने की कोशिश भी मानी जा रही है।
पीड़ित पत्रकार द्वारा गंगापुर थाने में मामला दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। पुलिस की इस निष्क्रियता से अवैध बजरी माफिया के हौसले और बढ़ते जा रहे हैं।
पुलिस के रवैये से नाराज गंगापुर और आसपास के क्षेत्रों के पत्रकार एसपी कार्यालय भीलवाड़ा पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। पत्रकारों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन करेंगे।
