आसींद क्षेत्र में अवैध बजरी कारोबार जारी, प्रशासन की कार्यवाही कमजोर

भीलवाड़ा। आसींद क्षेत्र में अवैध बजरी माफियाओं का कारोबार लगातार बढ़ रहा है और प्रशासन की कार्यवाही उनका डर कम दिख रही है। खारी नदी परासौली से बजरी दोहन का यह कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायतों के बावजूद, अवैध तरीके से बजरी निकालने वाले ट्रेक्टरों की आवाजाही रुकने का नाम नहीं ले रही।
NH 148 परासौली चौराहे से गुजरते हुए अवैध बजरी से भरे ट्रेक्टर रोजाना पड़ोसी जिलों की ओर जा रहे हैं। आम लोग और स्थानीय प्रशासन की शिकायतों के बावजूद इन ट्रेक्टरों पर रोक नहीं लगाई जा रही। माफियाओं का यह कारोबार नदी के इकोसिस्टम को नुकसान पहुंचा रहा है और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ा रहा है।
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि समय-समय पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन लगातार दबाव और माफियाओं की तादाद के कारण प्रभावी रोकथाम नहीं हो पा रही। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की कमजोरी के चलते अवैध बजरी कारोबार बढ़ता ही जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, यदि तत्काल प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो खारी नदी और आसपास के पर्यावरण पर गंभीर असर पड़ सकता है।
