खातेदारी जमीन पर किया जा रहा था अवैध खनन, 5 वाहन व दो लोग पकड़े, 6 लाख का लगाया जुर्माना

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के केरखेड़ा में खातेदारी जमीन पर अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुये राजस्व व माइनिंग टीम ने 5 वाहन और दो लोगों को डिटेन किया हैं। साथ ही 6 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

बिजौलियां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, केरखेड़ा में अवैध खनन की सूचना पर राजस्व व माइनिंग टीम ने कार्रवाई की। जहां खातेदारी जमीन पर अवैध खनन करने व 200 टन करीब खनिज दोहन करना पाया गया। मौके से डंपर, ट्रैक्टर, लोडर व दो बाइक जब्त की है। वहीं दो लोगों को डिटेन किया गया है। बताया गया है कि इस अवैध खनन को लेकर 6 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है।

Tags

Next Story