राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में अहम निर्णय: हर शाखा में 10 महिला सदस्य प्राथमिक बनें

भीलवाड़ा . भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक केंद्रीय कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में देशभर की शाखाओं के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए, जिनका उद्देश्य परिषद के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाना है। बैठक में शाखा गतिविधि संयोजकों को सक्रिय कर विभिन्न कार्यक्रमों को गति देने का निर्देश दिया गया। खासकर 'संस्कार गतिविधि' के सभी कार्यक्रम शाखा सदस्यों के सहयोग से संचालित किए जाएंगे। प्रत्येक शाखा को कम से कम 10 गरीब परिवारों का चयन कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और संस्कारित करने का लक्ष्य दिया गया है। परिषद की ओर से प्रत्येक शाखा को कम से कम 100 पेड़ लगाने का निर्देश दिया गया है, ताकि पर्यावरण को बेहतर बनाया जा सके। शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए हर शाखा को कम से कम 10 विद्यालयों से संपर्क स्थापित करने को कहा गया है। सदस्यता में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा, सभी शाखाओं को 30 सितंबर तक सदस्यता शुल्क जमा कराने के लिए कहा गया है।

प्रत्येक शाखा में कम से कम 10 महिला सदस्यों को प्राथमिक सदस्य बनाने और पेशेवर महिलाओं को भी जोड़ने पर जोर दिया गया है। परिषद के कार्यक्रमों को फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के लिए डिजिटल रिफॉर्म पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में यह भी कहा गया कि केंद्र द्वारा दिए गए इन दिशा-निर्देशों को सभी क्षेत्रीय और प्रांतीय पदाधिकारियों एवं संयोजकों द्वारा शाखा स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुँचाया जाए, ताकि परिषद के लक्ष्य सार्थक हो सकें। सीए संदीप बाल्दी, क्षेत्रीय महासचिव, ने सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Tags

Next Story