राष्ट्र निर्माण में स्वयंसेवकों की महती भूमिका

राष्ट्र निर्माण में स्वयंसेवकों की महती भूमिका
X

रायपुर (किशन खटीक) राजकीय महाविद्यालय में कार्यवाहक प्राचार्य एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार गोरा की अध्यक्षता में एनएसएस स्थापना दिवस के उपलक्ष पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कार्यक्रम अधिकारी ने एनएसएस की स्थापना, प्रतीक चिह्न, एनएसएस गीत एवं एनएसएस स्वयंसेवकों के कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी तथा राष्ट्र निर्माण में स्वयंसेवकों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

हिंदी के सहायक आचार्य भैंरु लाल सेन ने कविता के माध्यम से स्वयंसेवकों को समाज सेवा के कार्य करने हेतु प्रेरित किया। महावीर सिंह सिंहल ने छात्रों को कर्तव्य बोध के बारे में बताते हुए कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम उपरांत समस्त स्वयंसेवकों ने प्लास्टिक कचरे का निस्तारण कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर स्थानीय महाविद्यालय के स्वयंसेवकों सहित चंदा चौहान, प्रेम शंकर व्यास, राजू लाल कुमावत एवं नानूराम मीणा उपस्थित रहे।

Next Story