मृत्यु पंजीयन से मतदाता सूची अद्यतन के लिए महत्वपूर्ण कदम

By - vijay |29 Oct 2025 7:38 PM IST
भीलवाडा । मतदाता सूची को अद्यतन और शुद्ध बनाए रखने , चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता लाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अब मृत्यु पंजीयन के समय मृतक का मतदाता फोटो पहचान पत्र संख्या स्वैच्छिक आधार पर एकत्र की जाएगी।
जिला रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) एवं उप निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग डॉ. सोनल राज कोठारी ले बताया कि इसके लिए ऑनलाइन पहचान पोर्टल पर मृत्यु प्रपत्र फॉर्म संख्या-2 में एक विकल्प जोड़ा गया है। अतः सभी आमजन मृत्यु प्रमाण पत्र बनाते समय आवश्यक रूप से मृतक का मतदाता फोटो पहचान पत्र संख्या उपलब्ध करावे ।
Tags
Next Story
