आसींद में पार्षद प्रतिनिधि ने 501 जरूरतमंदों को बांटे कंबल

आसींद में पार्षद प्रतिनिधि ने 501 जरूरतमंदों को बांटे कंबल
X

भीलवाड़ा। आसींद में वार्ड नंबर 13 के पार्षद प्रतिनिधि कैलाश बंजारा ने बढ़ती सर्दी को देखते हुए 501 गरीब और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क कंबल वितरित किए। कड़ाके की ठंड के बीच की गई यह पहल मानवीय संवेदनाओं को प्रदर्शित करती है।

यह कंबल वितरण कार्यक्रम हर वर्ष की तरह इस बार भी सामाजिक सेवा की परंपरा के तहत आयोजित किया गया। बंजारा ने वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 2, और भीलों की झोपड़ियों सहित विभिन्न बस्तियों में घर-घर जाकर जरूरतमंद परिवारों तक कंबल पहुंचाए।

कैलाश बंजारा ने कहा कि उनका उद्देश्य भीषण ठंड में गरीब तबके के लोगों को राहत प्रदान करना है, ताकि कोई भी परिवार सर्दी से होने वाली परेशानी का सामना न करे। उनकी इस पहल की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की गई। ग्रामीणों ने इसे सर्द मौसम में जरूरतमंदों के लिए बड़ी मदद बताते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य नियमित रूप से जारी रहेंगे।

Tags

Next Story