भीलवाड़ा में कार ने गौवंश को रौंदा, मौके पर मौत — CCTV में कैद हुई घटना, गौसेवकों ने थाना पहुंच कर कार्रवाई की मांग की

भीलवाड़ा हलचल
गांधी नगर हर्ष पैलेस के पास होटल के सामने गुरुवार दोपहर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब एक कार चालक महिला ने सड़क पर खड़े गाय के बछड़े को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हुंडई की सफेद क्रेटा कार ने आगे-पीछे दोनों पहियों से बछड़े पर वाहन चढ़ा दिया और तेज रफ्तार से मौके से फरार हो गई। बछड़ा मौके पर ही तड़प-तड़प कर मर गया।
श्री राम गौसेवा समिति के मुरली सेन ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही समिति के सदस्य रामलखन मौके पर पहुंचे। बछड़े के पास उसकी माँ खड़ी रो रही थी, जिसकी आंखों में आंसू थे। घटना ने आसपास मौजूद लोगों और गौसेवकों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया।
सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों और गौसेवकों ने आसपास की CCTV फुटेज खंगाली, जिसमें सफेद कलर की हुंडई क्रेटा कार द्वारा बछड़े को कुचलने की पुष्टि हुई। इसके बाद गौसेवकों ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।
