भीलवाड़ा जिले में 2 हजार 615 किमी सड़के और 590 बसावटों को जोड़ा

भीलवाड़ा जिले में 2 हजार 615 किमी सड़के और 590 बसावटों को जोड़ा
X



भीलवाड़ा, । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से 25 वर्षो में प्रदेश में 75 हजार किमी सड़कों का निर्माण किया गया। 15983 बसावटों/गांवो को ऑलवेदर पक्की सड़कों से जोड़ा गया। इस अवधि में भीलवाड़ा जिले में लगभग 545 करोड़ रूपये की लागत से 2 हजार 615 किमी सड़कों का निर्माण किया गया, जिसके अन्तर्गत 590 बसावटों को ऑलवेदर सड़कों से जोड़ा गया हैं। गौरतलब हैं कि 25 दिसम्बर 2000 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 25 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के रूप में भारत के असंबद्ध गांवों को सड़क से जोड़ने की नींव रखी थी।

सा.नि.वि. वृत के अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भीलवाड़ा जिले में किये गये विकास कार्य में प्रथम चरण में जिले में लगभग 385.17 करोड़ रूपये की लागत से 2 हजार 214.76 किमी लम्बाई की सड़कों का निर्माण कर 543 बसावटों को ऑलवेदर पक्की सड़कों से जोड़ा गया।

योजना के दूसरे चरण में जिले में 43.25 करोड़ रूपये की लागत से 147.28 किमी लम्बाई की सड़कों का चौड़ाईकरण सुदृढ़ीकरण कार्य करवाया गया।

तीसरे चरण में अब तक जिले में 116.54 करोड़ रूपये की लागत से 253 किमी की 30 सड़कों का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया गया हैं।

चौथे चरण के लिए 1638 बसावटें चिन्हित

योजना के चौथे चरण में प्रदेश की 1638 बसावटों को ऑलवेदर सड़कों से जोड़े जाने के लिए चिन्हित किया गया हैं एवं भीलवाड़ा जिले में 5 बसावटों को ऑलवेदर सड़कों से जोड़े जाने के लिए चिन्हित किया गया हैं।

प्रथम फेज में 1216 बसावटों के लिए सड़क व एक पुल का निर्माण करवाया जायेगा एवं भीलवाड़ा जिले में 4 बसावटों के लिए सड़क का निर्माण करवाया जायेगा।

प्रथम फेज में लगभग 2 हजार 89 करोड़ रूपये की लागत से 3 हजार 219 किमी नई सड़कों का निर्माण करवाया जायेगा एवं भीलवाड़ा जिले में 6.42 करोड़ रूपये लागत से 6.60 किमी नई सड़कों का निर्माण करवाया जायेगा।

Next Story