भीलवाड़ा में बजरी माफियाओं ने जब्त स्टॉक भी किया चोरी,विभाग मूकदर्शक

भीलवाड़ा। बजरी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे पुलिस और खनिज विभाग की ओर से जब्त किए गए स्टॉक को भी चोरी कर रहे हैं। प्रशासन की मेहनत पर पानी फेरने के कारण अधिकारी अब बजरी जब्त करने से ही दूरी बनाने लगे हैं। ताजा मामला बेगूं और भीलवाड़ा क्षेत्र का है, जहां हजारों टन जब्त बजरी माफियाओं ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर दोबारा बाजार में पहुंचा दी, जबकि विभाग मूकदर्शक बना रहा।
भीलवाड़ा जिले के बिजौलियां क्षेत्र में खनिज विभाग ने करीब 2500 टन बजरी जब्त की थी, लेकिन नीलामी प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही माफिया उसे उठा ले गए। बड़ाखेड़ा क्षेत्र में भी 3500 टन बजरी चोरी हो चुकी है। अधिकारियों के अनुसार नीलामी में तीन महीने का समय लगता है और इतनी लंबी अवधि तक स्टॉक की सुरक्षा के लिए पर्याप्त स्टाफ या होमगार्ड उपलब्ध नहीं हैं।
बेगूं थाने के पास लीरड़ी गांव में 100 टन अवैध बजरी का स्टॉक मिला, लेकिन खनिज कार्यदेशक आवेश माथुर ने जब्त करने से मना कर दिया। मामला जिला कलक्टर तक पहुंचने पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बजरी जब्त की गई। खनिज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बजरी की निगरानी बड़ी चुनौती है और समाधान के लिए तत्काल नीलामी या नजदीकी थानों में रखवाना जरूरी है, लेकिन इसके लिए सरकार का निर्णय आवश्यक है।
