भीलवाड़ा में 80 साल पुराने मृतक के नाम जमीन बेचने का मामला, जैन समाज ने कलेक्‍टर-एसपी से की कार्रवाई की मांग

भीलवाड़ा में 80 साल पुराने मृतक के नाम जमीन बेचने का मामला, जैन समाज ने कलेक्‍टर-एसपी से की कार्रवाई की मांग
X

भीलवाड़ा। जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 80 साल पहले मृत व्यक्ति के नाम जैन ट्रस्ट की जमीन बेच दी गई। यह जमीन सुवाणा श्वेतांबर जैन समाज ट्रस्ट की है। जांच में पता चला कि मृतक के फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाकर ट्रस्ट की जमीन का सौदा किया गया।

मामला सामने आने के बाद शनिवार को जैन समाज के लोग कलेक्टर और एसपी से मिले और मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की। समाज के लोगों का कहना था कि ट्रस्ट की जमीन न तो बेची जा सकती है और न ही खरीदी जा सकती है।

दरअसल, भीलवाड़ा के सुवाणा कस्बे में ट्रस्ट की दो बीघा जमीन यति केसरी चंद और शांतिनाथ जैन मंदिर के नाम से थी। ट्रस्ट के सदस्य प्रकाश चपलोत के दोस्त गोपाल साधु ने कुछ दिनों पहले ट्रस्ट के पास ही एक जमीन खरीदी और डिमार्केशन के लिए पटवार को बुलाया।

जब गोपाल साधु की जमीन का डिमार्केशन किया गया, तो पता चला कि जैन समाज की जमीन आसींद निवासी मोहम्मद मुन्ना के नाम रिकॉर्ड में दर्ज है। ट्रस्ट के अध्यक्ष नेम कुमार संघवी ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया कि यति केसरी चंद 80 साल पहले ही मृत हो चुके थे।

इन लोगों ने मृतक के फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाकर 80 लाख रुपए में जमीन का सौदा कर दिया। रजिस्ट्री में आसींद का मुन्ना पिता अब्दुल मजीद खरीददार के रूप में दर्ज है, जबकि रामकरण जाट और मोहम्मद मंसूरी गवाह हैं।

जैन समाज ने कहा कि रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने बिना जांच के ट्रस्ट की जमीन किसी व्यक्ति के नाम कैसे दर्ज कर दी, इसकी जांच होनी चाहिए। पूरे मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ समाज द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है और कार्रवाई की मांग की गई है।

Tags

Next Story