चीड़ खेड़ा में अवैध कोयला भट्टियों काे मालिक खुद हटाने में जुटे, बना चर्चा का व‍िषय

चीड़ खेड़ा में अवैध कोयला भट्टियों काे मालिक खुद हटाने में जुटे, बना चर्चा का व‍िषय
X

बागोर (कैलाश शर्मा)। सहाडा तहसील क्षेत्र के गांव चीड़ खेड़ा में अवैध कोयले भट्टियों को लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की बढ़ती निगरानी और संभावित कार्रवाई के डर से भट्टियों के मालिक अपने ही खर्च पर इन भट्टियों को हटाने लगे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि यह कदम अचानक और अनौपचारिक तरीके से उठाया गया है। प्रशासन के हस्तक्षेप से पहले ही मालिक ने अपनी सुरक्षा और कानूनी जोखिम को देखते हुए यह निर्णय लिया। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बन गई है।

स्थानीय लोग बताते हैं कि कई वर्षों से यह अवैध कोयला भट्टियां संचालित हो रही थीं और इससे पर्यावरण तथा स्वास्थ्य दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। अब खुद मालिक द्वारा इन्हें हटाने से गांव में राहत की भावना है।

पुलिस और प्रशासन ने फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर सख्त निगरानी जारी रहेगी। इस घटना ने यह संदेश दिया है कि अवैध गतिविधियों के संचालन पर निगरानी और दबाव से प्रभावी परिणाम हासिल किए जा सकते हैं।

Tags

Next Story