गुरला शिव नगर में अनियंत्रित होकर कार खंबे व पेड़ से टकराईं बाइक को लिया चपेट में कोई जनहानि नहीं

गुरला शिव नगर में अनियंत्रित होकर कार खंबे व पेड़ से टकराईं बाइक को लिया चपेट में कोई जनहानि नहीं
X

गुरला:-( बद्री लाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला के शिव नगर चावंड़ा माता मंदिर के पास तेज गति गंगापुर से भीलवाड़ा की ओर जा रहीं कार अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे बिजली के खंभे व निम के पेड़ से टकराई पश्चात खड़ी बाइक से टकराकर कार टकर की सुचना मिलने पर टोल कर्मचारी मोके पर पहुंचे टॉल प्लाजा मुजरास के पेट्रोलिंग अधिकारी सिंटू खारोल ने बताया कि हादसा इतना गंभीर था कि बिजली का खंभे व निम के पेड़ के टुकड़े टुकड़े हो गए और बाइक क्षतिग्रस्त हुई आस पास कोई नहीं नहीं होने से बड़ा हादसा होने से बच गया सूचना पर तत्काल हाइवे पेट्रोलिंग टीम व एम्बुलेंस तथा कारोई पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार व्यक्तियों को उपचार के लिए भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया गया और हाइवे को सुचारू चालू किया गया

Tags

Next Story