हमीरगढ़ में मकर संक्रांति पर्व को लेकर मंदिरों में श्रदालुओ की उमड़ी भीड़, द्वारकाधीश मंदिर में पतंगो का अनोखा श्रृंगार

हमीरगढ़ में मकर संक्रांति पर्व को लेकर मंदिरों में श्रदालुओ की उमड़ी भीड़, द्वारकाधीश मंदिर में पतंगो का अनोखा श्रृंगार
X

हमीरगढ़ (राजाराम वैष्णव) । नगरपालिका हमीरगढ़ क्षेत्रों में बुधवार को हर्ष उल्लास के साथ मकर संक्रांति पर्व मनाया गया। इस दौरान लोगों ने अपने-अपने घर एवं मंदिरों में पूजा-पाठ कर अपने दिन की शुरूआत की। मकर संक्रांति के अवसर पर मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए तड़के से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी। मंदिर में आनेवाले सभी श्रद्धालुओं के हाथ में दही, चूड़ा, गुड़ आदि थे, जो मंदिरों में पूजन के बाद भगवान को चढ़ाया।

मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों ने अपने-अपने निवास स्थान के अलावा विभिन्न तालाब और नदियों में स्नान किया। इसके बाद लोगों ने मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना के बाद दान पुण्य किया। मकर संक्रांति के मौके पर मंदिरों में भजन-कीर्तन और चावल खिचड़े के प्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कई मंदिरों में महारुद्राभिषेक आयोजित किया गया।

द्वारकाधीश मंदिर में पतंगो का अनोखा श्रृंगार हुआ

मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस पर्व पर पतंगबाजी का विशेष महत्व रहता है और इसी परंपरा को धार्मिक आस्था से जोड़ते हुए नगरपालिका हमीरगढ़ क्षेत्र के द्वारकाधीश मंदिर में भगवान द्वारकाधीश का अनोखा श्रृंगार किया गया। मकर संक्रांति के अवसर पर मंदिर में रंग-बिरंगी पतंगों से द्वारकाधीश भगवान को विशेष रूप सजाया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है और भक्त इस पल को अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर रहे हैं।

Tags

Next Story