आसींद क्षेत्र के जबरकिया ग्राम में भामाशाहों की पहल, विद्यार्थियों को वितरित किए 140 स्वेटर

आसींद क्षेत्र के जबरकिया ग्राम में भामाशाहों की पहल, विद्यार्थियों को वितरित किए 140 स्वेटर
X

भीलवाड़ा। आसींद क्षेत्र के जबरकिया ग्राम स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मकर संक्रान्ति के अवसर पर भामाशाहों की पहल से विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुंदर लाल शर्मा, PEEO मोतीपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि का साफा पहनाकर स्वागत किया गया, इसके बाद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए।

मुख्य अतिथि सुंदर लाल शर्मा ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए भामाशाहों द्वारा यह पहल की गई है, ताकि बच्चों को ठंड से राहत मिल सके और उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार बच्चे पर्याप्त गर्म कपड़ों के अभाव में ठंड के कारण नियमित रूप से विद्यालय नहीं आ पाते हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए यह सराहनीय कदम उठाया गया।

इस सेवा कार्य में नेहरू युवा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष महावीर जाट, पूर्व सचिव प्रभात सेन, आजाद नगर के समाजसेवी रामस्वरुप जाट तथा समाजसेवी सुखपाल जाट द्वारा कुल 140 स्वेटर विद्यार्थियों को वितरित किए गए। स्वेटर पाकर विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। बच्चों ने बताया कि अब वे बिना ठंड की चिंता किए नियमित रूप से स्कूल आ सकेंगे।

इस पहल से शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच आत्मीयता और विश्वास का माहौल बना। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक बलवीर मीणा ने भामाशाहों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्य ग्रामीण शिक्षा को मजबूत करते हैं और बच्चों में विद्यालय के प्रति रुचि बढ़ाते हैं।

यह आयोजन नेहरू युवा संस्थान के विचारों के अनुरूप सेवा, अनुशासन और जिम्मेदारी का संदेश देता है। भामाशाहों का यह प्रयास न केवल बच्चों की तात्कालिक आवश्यकता को पूरा करता है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।

इस अवसर पर नेहरू युवा संस्थान अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, वार्ड पंच श्याम लाल शर्मा, गोपाल सेन, हरफूल जाट, शिवराज सेन, हेमराज जाट, सुरेश जाट, प्रविण सेन, दिलखुश साहू, अध्यापक घनश्याम कुमावत, प्रकाश शर्मा, शारीरिक शिक्षक भंवरलाल, अध्यापिका ममता जाट, तारा जाट सहित कई ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Tags

Next Story