नेहरू विहार गरबा महोत्सव में कोई झांसी की रानी तो कोई बने मीरा व राधा

X
By - vijay |26 Sept 2025 11:56 PM IST
भीलवाड़ा :- भीलवाडा नेहरू विहार विकास एवं संघर्ष समिति भीलवाड़ा द्वारा चतुर्थ गरबा महोत्सव में पांचवें दिन गरबा की धूम रही, प्रवीण दक एलआईसी द्वारा सभी को परितोषित दिया गया । जिसमें बहुत सारे गेम एवं झांकियों की प्रस्तुति दी । नेहरू विहार में एक अनोखे तरीके से गरबा महोत्सव मनाया जा रहा है । उसकी पूजन और आरती की गई । वेशभूषा में प्रथम कुलश्री, द्वितीय गर्विष्ठा व तृतीय दिव्यांशी । बच्चों का डांडिया में प्रथम सुवालखा, द्वितीय सोनाक्षी, तृतीय रिद्धि । चम्मच रेस में प्रथम सोनाक्षी, द्वितीय चीनू व तृतीय गर्विष्ठा । महिला डांडिया में प्रथम काजल शर्मा, द्वितीय इशिका सिंह व तृतीय रेनू खटीक । मैक्स राउंड प्रथम आदित्य, द्वितीय नीलम व तृतीय अन्नपूर्णा वैष्णव विजेता रहे । विजेताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया ।।
Next Story
