100 रुपए का किराया बचाने के चक्‍कर में 1000 रुपए का भरना पड़ा जुर्माना

भीलवाड़ा (लकी शर्मा)। अगर आप भी रोडवेज बस में बैठकर बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं या परिचालक ने भुलवश आप को टिकट नहीं दिया है, तो यह खबर आपके लिए खास है। आपको टिकट नहीं लेने पर टिकट दर का 10 गुना ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।

जी हां! भीलवाड़ा राजस्थान रोडवेज की एक बस में एक युवक को बिना टिकट सफर करना महंगा पड़ गया। वह 100 रुपए का किराया बचाना चाहता था, लेकिन पकड़ में आने पर उसे 1000 रुपए का जुर्माना भरना पड़ा।

यह घटना लांबिया टोल के पास की है, जहां रोडवेज बस भीलवाड़ा से जयपुर जा रही थी। इसी दौरान भीलवाड़ा से बैठा यात्री जिसे बांदनवाड़ा जाना था, परिचालक के द्वारा वीटी लालच देने पर कम पैसे देने की बात कही तो चेकिंग टीम ने रूट निरीक्षण के दौरान बस की जांच की। इसी दौरान युवक को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया।

नियमों के मुताबिक 100 रुपए के किराए पर 10 गुना यानी 1000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। मौके पर ही राशि वसूली गई। भीलवाड़ा रोडवेज के मुख्य प्रबंधक निरंजन कुमार शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा डिपो में जून महीने में अब तक बिना टिकट यात्रा करने वालों से कुल 24,000 रुपए वसूले जा चुके हैं।

Tags

Next Story