नगर निगम में भ्रष्टाचार के विरोध में सूचना केंद्र चौराहा पर निकाली शव यात्रा किया पुतला दहन
भीलवाड़ा। सूचना केंद्र चौराहे पर नगर निगम महापौर और आयुक्त के पुतले पर लिखा हमारी साझेदारी सब पर भारी का निर्माण करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता ने जमकर विरोध प्रदर्शन कर पुतला धन किया ।
नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक के नेतृत्व व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल के सानिध्य में निगम में भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार बंद करो के नारों के साथ जमकर प्रदर्शन किया और बाद में पुतले को शव यात्रा के रूप में सूचना केंद्र चौराहे पर घुमाने के तत्पश्चात दहन किया गया
नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम का भ्रष्टाचार चरम पर है और भारतीय जनता पार्टी कहती है कि हमने नगर निगम बनाई नगर निगम बनाई तो निगम के लायक आईएएस अधिकारी क्यों नहीं बिठाया एक बिलोकेडर के अधिकारी को उच्च पद पर क्यों बिठा रखा है क्या उनकी साझेदारी है क्या
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज पालीवाल ने कहा कि नगर निगम में महापौर और आयुक्त महोदय ने भ्रष्टाचारियों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और एक दूसरे का हाथ पड़कर इस तरीके से चल रहे हैं हमारी साझेदारी सब पर भारी नियमित रूप से अवैध निर्माण भीलवाड़ा शहर के अंदर हो रहा है किसी भी अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है ।
उधर महापौर राकेश पाठक ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन ओछी राजनीति हे, आने वाले चुनाव को लेकर ये आरोप लगाए जा रहे हे जो बे बुनियाद हे, उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए अच्छी छवि लोगो में होने चाहिए ।