पुर मे कल महात्मा गांधी नरेगा योजना का नाम परिवर्तन करने के विरोध में एक दिवसीय उपवास

By - vijay |16 Jan 2026 8:41 PM IST
पुर मे कल महात्मा गांधी नरेगा योजना का नाम परिवर्तन करने के विरोध में एक दिवसीय उपवास*
उपनगर पुर - दिनांक 17 जनवरी शनिवार 2026 को दोपहर 12:30 बजे से बजरंगपुरा चौराहा पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार व जिला कांग्रेस कमेटी शहर के निर्देशानुसार एकदिवसीय उपवास का आयोजित किया जा रहा है बजरंग मंडल अध्यक्ष पुर जगदीश बिश्नोई के नेतृत्व में व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व अनिल जी डांगी वर्तमान जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा अध्यक्ष शहर शिवराम खटीक (जी.पी.) विधायक प्रत्याशी भीलवाड़ा श्री ओम नाराणीवाल नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक के विशिष्ट आथित्य में बजरंग मंडल के वरिष्ठ कांग्रेस जन वर्तमान पार्षद पूर्व पार्षद समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता गण सादर आमंत्रित है आप सभी से निवेदन है कि साथियों सहित समय पर पधारे
Next Story
