श्राद्ध पक्ष में "एक आहूति अपने पित्तरों हेतु - पितृ तर्पण - हवन कार्यक्रम " सम्पन्न

श्राद्ध पक्ष में एक आहूति अपने पित्तरों हेतु - पितृ तर्पण - हवन कार्यक्रम  सम्पन्न
X

भीलवाड़ा जब भी भारतीय सनातन संस्कृति में कोई त्यौहार या उत्सव आता है पश्चिमी सभ्यता से ओतप्रोत सोशियल मीडिया पर इन सभी के लिए दुष्प्रचार प्रारम्भ हो जाता है ! जैसे ‌श्राद्द पक्ष चल रहा है भारतीय सनातन संस्कृति में मान्यता अनुसार हम सभी हिन्दुओं के घरों में घर के पित्तरो के लिए अन्न दान, धूप पूजा पाठ, हवन इत्यादि किये जाते हैं लेकिन इसे अंधविश्वास का नाम देकर अज्ञानी लोग इसकी खिल्ली उड़ाते हैं जबकि हमारी सनातन संस्कृति पूर्ण रूप से सांइटिफिक तरीके पर आधारित है ! यह बात अंन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी ने अपने उद्बोधन में कही ! यह बात उन्होंने क्लब की भीलवाड़ा शाखा द्वारा पितरों के मोक्ष व तर्पण हेतु स्थानीय बलशाली बालाजी मंदिर, त्रिकोण पार्क आरके कॉलोनी में आयोजित हवन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही ! कार्यक्रम में क्लब के सभी पदाधिकारियों ने अपने पितरों को याद कर उनके तर्पण व आत्मिक शांति के लिए हवन कर उनके नाम की आहुतियां दी।

हवन कार्यक्रम क्लब के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन सुरेश सोनी तथा भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष डॉ चेतना सुनील जागेटिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती कान्ता बी एल मेलाणा , जिला सचिव डॉ राखी प्रमोद राठी , जिला शिक्षा सचिव इन्दिरा डाॅ भागचन्द सोमानी , जिला धर्म प्रचार प्रसार सचिव सुमन बाहेती, जिला समाज सेवा सचिव जगदीश चन्द्र मून्दड़ा एवं कार्यक्रम संयोजक जिला पदाधिकारी रामचन्द्र मून्दड़ा उपस्थिति रहे।

इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में मन्दिर में भगवान की पूजा आरती हेतु घी भेंट कर पन्डित जी श्री दिनेश जी का सम्मान भी किया गया।

Tags

Next Story