बरडोद में आयोजित अन्त्योदय शिविर में कंवर एवं अन्य सहखातेदार का “आपसी सहमति से हुआ विभाजन

भीलवाड़ा । ग्राम पंचायत बरडोद में आयोजित अन्त्योदय शिविर में गोपाल कंवर पत्नि शंकर सिंह उम्र 64 वर्ष निवासी बरडोद ने प्रार्थना पत्र पेश कर निवेदन किया कि प्रार्थीया द्वारा 20 वर्ष पूर्व भोला व जयराम गुर्जर से 2/3 हिस्सा जमीन खरीद की थी। इसी खाते के मांगू पिता भैरू व लोभा पुत्र भैरू के साथ अपनी कब्जेशुदा जमीन पर हम सब सह खातेदार अपने-अपने हक हिस्से में खेती कर रहे है परन्तु भविष्य में विवाद न हो इस कारण विभाजन करवाना चाहते है।

प्रार्थीया के प्रार्थना पत्र पर तहसीलदार भंवर लाल सेन ने प.ह. बरडोद व भू.अ. नि. बरडोद को कुएं व रास्ते की भूमि शामलाती रखते हुए विभाजन प्रस्ताव तैयार करने का आदेश दिया। पटवारी नवरतन राणावत, भू.अ.नि. भूपेन्द्र सिंह द्वारा ग्राम बरडोद पटवार हल्का बरडोद के खाता संख्या 221 आराजी संख्या 1323, 1334, 1335, 1336 किता 04 रकबा 1.8336 हेक्टेयर का विभाजन प्रस्ताव तैयार करते हुए एवं आराजी संख्या 1322 किस्म गेमु खड्डा (कुआ) एवं उक्त कुएं तक पहुचने हेतु शामलाती रखते हुए विभाजन प्रस्ताव तैयार कर तहसीलदार भंवर लाल सेन के समक्ष प्रस्तुत किया।

तहसीलदार हमीरगढ द्वारा विभाजन प्रस्ताव को तुरन्त स्वीकृत कर नामान्तकरण दर्ज किया गया। प्रार्थीया द्वारा अपनी भूमि का बंटवाडा होने तथा कुआ व रास्ता शामलाती होने से खातेदार गोपाल कंवर, मांगु गुर्जर एवं लोभा गुर्जर द्वारा राज्य सरकार जिला प्रशासन व उपखण्ड प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि आज ग्राम पंचायत बरडोद में शिविर नही लगता तो मेरा बंटवारा नही होता।

Tags

Next Story