बहन की हत्या के मामले में पीड़ित ने एसपी से निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

बहन की हत्या के मामले में  पीड़ित ने एसपी से निष्पक्ष जांच की उठाई मांग
X

भीलवाड़ा। सियार पीपली गांव के निवासी परमेश्वर लाल शर्मा ने अपनी बहन के अपहरण और हत्या मामले में अधूरी पुलिस कार्रवाई का आरोप लगाते हुए भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच की मांग की।

शर्मा ने बताया कि उनकी बहन का कुछ समय पूर्व अपहरण किया गया था और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। इस गंभीर प्रकरण में अब तक केवल एक आरोपी अंशुल को ही गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

पीड़ित शर्मा के साथ ही एक दर्जन से अ‍ध‍िक लोगों ने कहा कि मंगरोप थाने में दर्ज एफआईआर में निष्पक्ष और पारदर्शी कार्रवाई नहीं हो रही है। इसी वजह से उन्होंने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

Tags

Next Story