श्रावण मास में 70 वार्डों के 70 मंदिरों में होंगे 70 सहस्त्रधारा अभिषेक

भीलवाड़ा। नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा सम्पूर्ण श्रावण मास के दौरान सहस्त्रधारा अभिषेक का महाआयोजन शहर भर में किया जाएगा। जिसके तहत महापौर राकेश पाठक के नेतृत्व में श्रावण मास के प्रथम दिन 11 जुलाई से लेकर अंतिम दिन 9 अगस्त तक निगम क्षेत्र के 70 वार्डों के 70 मंदिरों में 70 सहस्त्रधारा अभिषेक सम्पन्न होंगे। महापौर राकेश पाठक के अनुसार भीलवाड़ा शहर की खुशहाली, चहुंमुखी विकास एवं प्रगति की कामना के साथ यह आयोजन किया जा रहा है।
सहस्त्रधारा अभिषेक कार्यक्रम के लिए 70 वार्डों में संयोजक मनोनीत किये गए है। श्रावण मास के प्रत्येक दिन कम से कम 2 वार्डों में अभिषेक का आयोजन होगा, जबकि रविवार और सोमवार को इससे भी अधिक वार्डों के मंदिरों में अभिषेक किया जाएगा। प्रत्येक आयोजन में विभिन्न संगठनों एवं जनप्रतिनिधि की उपस्थिति रहेगी। अभिषेक में स्थानीय क्षेत्रवासी जोड़े सहित अपनी सहभागिता दर्ज काएंगे। शहर के 5 प्रमुख पंडितों द्वारा यह श्रावण मास कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। महापौर पाठक की पहल पर नगर निगम द्वारा पहली बार आयोजित किये जा रहे इस विशिष्ट महाआयोजन को लेकर निगम परिवार सहित सभी वार्डवासियों में भी उत्साह का माहौल है।
11 जुलाई को वार्ड 62 व 63 से होगा शुभारम्भ
नगर निगम के इस महाआयोजन का शुभारम्भ महापौर राकेश पाठक के नेतृत्व में 11 जुलाई शुक्रवार को वार्ड 62 के अंतर्गत आर के कोलोनी में स्थित साईं मंदिर में प्रातः 7 बजे सांसद दामोदर अग्रवाल के सानिध्य एवं प्रातः 11 बजे वार्ड 63 के अंतर्गत सुभाष नगर में स्थित राम मंदिर में प्रातः 11 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा के सानिध्य में होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहेंगे।