भीलवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर शनिवार को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित

X
By - vijay |22 Aug 2025 11:40 PM IST
भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने भारी बारिश के मध्यनजर 23 अगस्त, शनिवार को जिले के समस्त राजकीय व निजी विद्यालयो में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। जिला कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के अनुसार, मौसम विभाग की जिले में पुनः भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिले के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों की सुरक्षा के संदर्भ में भीलवाड़ा जिले में संचालित सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 23 अगस्त 2025 (शनिवार) का अवकाश घोषित किया है। अवकाश के दौरान विद्यालय स्टाफ अपनी उपस्थिति अपने विद्यालय में यथावत देंगे। आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Next Story
