महात्मा गांधी राजकीय स्कूल हरणी कला में राउंड टेबल 370 द्वारा 4 नए कमरों का उद्घाटन

महात्मा गांधी राजकीय स्कूल हरणी कला में राउंड टेबल 370 द्वारा 4 नए कमरों का उद्घाटन
X

हरणी कला । महात्मा गांधी राजकीय स्कूल, हरणी कला में आज राउंड टेबल 370 और लेडीज सर्कल के सहयोग से 4 नए कमरों का भव्य उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम विधायक अशोक कोठारी के सानिध्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक कोठारी ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और राउंड टेबल 370 और लेडीज सर्कल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन नए कमरों से विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता ने विधायक, ट्रस्ट के सभी सदस्यों और गांव के जनप्रतिनिधियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राउंड टेबल संस्था द्वारा किए गए योगदान से विद्यालय को काफी लाभ होगा। ट्रस्ट ने विद्यालय को 30 फर्नीचर सेट भी भेंट किए, जिससे विद्यार्थियों को बैठने में और सुविधा होगी।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विवेक निमावत, सत्यनारायण दूगड़, बाबूलाल टॉक, संजय राठी, विश्व प्रताप सिंह, पार्षद शिव जाट, बनवारी साहू , मोहन जाट, महादेव जाट, पूर्व पार्षद शंकर जाट, चेतन सालवी, मुकेश जाट, भवानी राम जी जाट भी उपस्थित थे।

राउंड टेबल संस्था के चेयरमैन फखरुद्दीन बोहरा, सचिव राघव मानसिंहका, सदस्य विशाल दरक, पायल दरक, अखिल पारीक और विद्यालय परिवार ने विधायक, राउंड टेबल संस्था और सभी जन प्रतिनिधियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी।

Tags

Next Story