सुरास में 42 वीं हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

सुरास में 42 वीं  हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के सुरास गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को 42 वीं सब जूनियर नेहरू हॉकी 15 वर्ष छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर ने किया । खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी जरूरी है, पढ़ाई और खेल एक दूसरे के पूरक हैं, यानी एक सिक्के के दो पहलू है, जिस प्रकार पढ़ना जरूरी है उसी प्रकार शरीर के शारीरिक विकास के लिए खेलने भी जरूरी है, खेल को खेल की भावना से खेले, वही खेल के साथ-साथ अनुशासन बहुत जरूरी है, अनुशासन को बनाए रखते हुए खेल को खेलें यह बात उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर ने उद्घाटन समारोह में कहीं । प्रधानाचार्य अनुपम उपाध्याय व शारीरिक शिक्षक हरगोविंद जीनगर ने बताया कि 42 वीं सब जूनियर नेहरू हॉकी 15 वर्ष छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरास में हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर रहे । वही कार्यक्रम की अध्यक्षता हरीलाल जाट जिला परिषद सदस्य ने की । इस दौरान विशिष्ट अतिथि अनिल पारीक विधानसभा संयोजक, श्यामलाल अहीर मंडल अध्यक्ष, ठा.राम सिंह सुरास, ठा. भगवत सिंह नाहरगढ़, शंभूलाल मीणा आरोही डेम अध्यक्ष, गजेंद्र साहू बरुदनी प्रशासक, गोपाल जाट खटवाड़ा प्रशासक, राकेश कुमार आर्य सिंगोली प्रशासक, शोभालाल जाट जीवाखेड़ा पूर्व सरपंच, प्रभु लाल जाट रानीखेड़ा, मुकेश बैरवा एससी मोर्चा अध्यक्ष, सत्तू जाट माताजी का खेड़ा, भामाशाह घनश्याम पुरोहित सवाईपुर रहे । विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया । उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर ने कार्यक्रम के उद्घाटन की घोषणा करते हुए ध्वजारोहण किया । वही जिला परिषद सदस्य हरीलाल जाट ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई । मुख्य तकनीकी सलाहकार कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि 15 वर्ष छात्र नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में जिले की 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं । प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला राउमावि फुलिया कला बनाम राउप्रावि बलिया खेड़ा के बीच खेला गया । शोभालाल जाट पूर्व सरपंच जीवा खेड़ा ने हॉकी से बॉल को शॉट मार कर खेल की शुरुआत की । उद्घाटन मुकाबले में फुलिया कला ने बलिया खेड़ा को 9-0 से हराया । दूसरा मुकाबला सोमिला इंटरनेशनल स्कूल गंगापुर बनाम राउमावि शाहपुरा के बीच खेला गया, जिसमें शाहपुरा 2-0 से विजय रहा । तीसरा मुकाबला राउमावि गणपतिया खेड़ा बनाम राउप्रावि ढण्ड का खेड़ा के बीच खेला गया, जिसमें गणपतिया खेड़ा 3-1 से विजेता बनी, इसके साथ ही सेमीफाइनल में जगह बनाई । चौथा मुकाबला राउमावि सवाईपुर बनाम राउमावि कबराड़िया के बीच खेला गया, कांटेदार इस मुकाबले में सवाईपुर ने कबराड़िया को 1-0 से हराते हुए सेमीफाइनल में पहुंची । पांचवा मुकाबला राउमावि फूलिया कला बनाम राउमावि खामोर के बीच खेला गया, जिसमें फूलिया कला 1-0 से विजय रही । आखरी छठा मुकाबला मेजबान राउमावि सूरास बनाम राउमावि शाहपुरा के बीच खेला गया, जिसमें शाहपुरा 3-0 से विजय रही । कल गुरुवार को सेमीफाइनल का मुकाबला राउमावि सवाईपुर बनाम राउमावि शाहपुरा के बीच व राउमावि गणपतिया खेड़ा बनाम राउमावि फूलिया कला के बीच होगा ।

Tags

Next Story