5 दिवसीय बाबा रामदेव मेले का शुभारंभ

5 दिवसीय बाबा रामदेव मेले का शुभारंभ
X

रायपुर ( विशाल वैष्णव) क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा रामदेवजी मेले का रायपुर खेल मैदान में रविवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। भीम विधायक हरि सिंह रावत व लादू लाल पितलिया समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर ध्वजारोहण के साथ मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर रावत ने कहा की मेले भारतीय संस्कृति की धरोहर है ग्रामीण आंचल में मेले आज भी एकता प्रेम के प्रतीक बने है मौके पर जन प्रतिनिधि समेत अन्य प्रबुद्धजन मौजूद थे।

मेला समिति अध्यक्ष गणपत सिंह राणावत ने बताया कि मेले में सुरक्षा की दृष्टी से एक अस्थाई चौकी बनाई गई जिसमें 5 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है साथ ही पांच दिवस तक चलने वाले इस मेले में ज्यादा से ज्यादा स्टॉल लगें है। वहीं मेले में आने वाले लोगों को कई रोमाचंक खेलों का भी आनंद मिलेगा। बच्चों के लिए यह मेला खास रहेगा। छुट्टियों में इसकी भव्यता देखने को मिलेगी। मेला में मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के स्टॉल सहित मनोरंजन के लिए मीना बाजार, राम झूला, लक्ष्मण झूला, डायनासोर, रेल,ब्रेक डांस समेत अन्य दुकान लगी। मेला बच्चों से लेकर बूढ़े तक मेले का आनंद उठा पाएंगे।

इस मौके पर विधायक लादू लाल पितलिया, चेयरमैन रामेश्वर लाल छीपा, अधिशाषी अधिकारी अचल सिंह गुर्जर, भाजपा मांडल विधानसभा प्रभारी नाथु लाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष बसंती लाल गुर्जर,थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह,मेला अध्यक्ष गणपत सिंह राणावत, उपाध्यक्ष देवकिशन माली, डॉ मीरा किराड़, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष गीता त्रिवेदी, लेहरू लाल कुमावत, बद्री लाल जाट, किसान मोर्चा अध्यक्ष दीपकमल गुर्जर, शंकर लाल मेहता, भंवर लाल कुमावत, विशाल वैष्णव, शान्ति लाल कुमावत सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता सहित ग्रामवासी मोजूद थे।

Next Story