अणुव्रत सप्ताह का शुभारंभ

अणुव्रत सप्ताह का शुभारंभ
X

पुर उपनगर पुरमेआज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वार्ड न.22 पुर में गणपत लोयमा के मुख्य अतिथि व नारायण लाल बैरवा अणुव्रत सेवी की अध्यक्षता के अणुव्रत सप्ताह के प्रथम दिन को सांप्रदायिक सौहार्द " के रूप में मनाया गया कार्यक्रम में मोम्मुद हुसैन सेवानिवृत व्याख्याता, देवीलाल बैरवा अणुव्रत सेवी , सूर्य प्रकाश पारीक,किशन मुछाला भी वरिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आगंतुओ का अणुव्रत समिति अध्यक्ष शिव कुमार बैरवा ने स्वागत अभिनंदन करते हुवे अणुव्रत सप्ताह की जानकारी दी गई ।

हंसा व सुनीता बैरवा अणुव्रत गीत संयममय जीवन से शुरुआत की गई ।इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि अणुव्रत मानव को मानव बनाने का आंदोलन है।

यह सांप्रदायिक विहीन धर्म है किसी भी धर्म का व्यक्ति अणुव्रति बन सकता है ।भाषा रंग धर्म जाति से ऊपर उठकर सांप्रदायिक सौहार्द की भावना जागृत करने की आवयश्तकता है । कार्यक्रम का संयोजन श्री गोपाल लाल टेलर ने किया गया आभार श्री मति मधु मैडम ने किया है ।। कार्यक्रम में 150 छात्र छात्राऐ उपस्थित थी ।।

Next Story