जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ

जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ
X

भीलवाड़ा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुलिस लाइन में प्रखर राजस्थान अभियान एवं जिला पुस्तकालय का उद्घाटन जिलाधीश महोदय नमित मेहता द्वारा किया गया । इस अवसर पर कलेक्टर मेहता ने प्रखर राजस्थान पोस्टर का भी विमोचन किया। प्रखर राजस्थान पर विस्तार पूर्वक एडीपीसी योगेश पारीक ने बताया तथा जिलाधीश मेहता ने विद्यार्थियों से वार्तालाप की जिसके अंतर्गत भविष्य में क्या बनना है कार्तिक ने आईपीएस और अनुष्का ने ए आई इंजीनियर बनने की कहा जिसे सुन कर कलेक्टर साहब बहुत प्रभावित हुए इसके लिए और मोटिवेट किया कि विद्यार्थियों को यदि जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो उन्हें पढ़ने की आदत को बढ़ाना होगा पढ़ने के लिए केवल पाठ्य पुस्तक के ही नहीं वरन अन्य शिक्षाप्रद पुस्तकों को भी अपनी दिनचर्या में जोड़ना होगा राज्य सरकार की यह योजना विद्यार्थियों में पठन कौशल को बढ़ावा देने में एक मील का पत्थर साबित होगा जिलाधीश ने कई विद्यार्थियों का हिंदी और अंग्रेजी पठन कौशल भी जांच जिसमें विद्यार्थियों ने लयबद्धता के साथ पठन किया। पुस्तकालय के उद्घाटन पर जिलाधीश महोदय ने पूरे पुस्तकालय का अवलोकन किया और पुस्तकालय अध्यक्ष सोनिया अग्रवाल से इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली और चारो कॉर्नर्स के बारे में पूछा कि यह क्या है तो उन्होंने बताया कि यह रीडिंग कॉर्नर, गपशप कॉर्नर ,एक्टिविटी कॉर्नर और बुक हॉस्पिटल के नाम से है इनमें डिस्प्ले बुक इस तरह से रखी गई है कि हर स्तर का बच्चा अपनी हाइट के अनुसार बुक्स ले सकता है और और बुक्स कटने फटने पर मरम्मत भी कर सकता है लाइब्रेरी में कुल 2000 से अधिक पुस्तक इस प्रकार रखी गई है कि विद्यार्थियों को आसानी से पहचान हो सके और अपनी रुचि की पुस्तक वह आसानी से निकालकर पढ़ सकता है। कलेक्टर मेहता ने इस बारे में विद्यार्थियों से भी बात कि जो बुक्स डिस्प्ले की गई है उसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की इसे सुनकर उन्होंने बहुत खुशी व्यक्त की और आभार व्यक्त किया।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी अधिकारियों से आव्हान किया कि यह कार्यक्रम सभी विद्यालयो में 2 अक्टूबर तक पूर्ण रूप से मनाया जाए । उन्होंने जोर देकर कहा कि पठन कौशल ही विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने में सहायक होगा ।कार्यक्रम में राजस्थान शिक्षा परिषद जयपुर सहायक निदेशक वंदना सिंह ने भी विद्यार्थियों से पुस्तकों के बारे में चर्चा की ।प्रधानाचार्य मोहम्मद फारूक रंगरेज ने सभी अधिकारियों तथा अतिथियों का स्वागत तथा आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. रामेश्वर लाल जीनगर एवं प्रधानाचार्य श्यामलाल खटीक ,उर्मिला जोशी, आशा लढा, रमाकांत तिवारी, समसा से ए पी सी दिनेश कोली, विनोद खोईवाल, भामाशाह नारायण भगेरिया, एसडीएमसी के सदस्य दारा सिंह, रमजान खान कायमखानी, जहूर अली डायर, स्नेहलता वर्मा, उप प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा पारीक एवं सभी स्टाफ साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनीलराय पोरवाल एवं प्रीतिका जैन ने किया

Next Story