गोपालपुरा गांव में निःशुल्क लाइब्रेरी का उद्घाटन, शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा

भीलवाड़ा । बदनोर क्षेत्र के गोपालपुरा गांव में निःशुल्क लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोपालपुरा युवा मित्र मंडल की ओर से इस लाइब्रेरी का निर्माण कराया गया है।
लाइब्रेरी का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय तीर्थस्थल सवाईभोज मंदिर आसींद के महंत सुरेश दास महाराज ने किया। इस अवसर पर गांव के ग्रामीणजन, युवा वर्ग और कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
महंत सुरेश दास महाराज ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों और बच्चियों को शिक्षित करना वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने पढ़ेगा गोपालपुरा, बढ़ेगा गोपालपुरा का संदेश देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया।
गोपालपुरा युवा मित्र मंडल द्वारा स्थापित यह निःशुल्क लाइब्रेरी ग्रामीण विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए बेहतर और शांत वातावरण उपलब्ध कराएगी। यह पहल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
