धुंवालियां में जोगणिया माता लंगर सेवा का शुभारंभ

धुंवालियां में जोगणिया माता लंगर सेवा का शुभारंभ
X

गंगरार |गंगरार उपखंड के धुंवालिया गांव में श्री जोगणिया माता जी लंगर सेवा समिति और ग्रामवासियों ने यात्रियों के लिए लंगर का शुभारंभ पूजा-अर्चना के साथ किया। लंगर नवरात्रि के नौ दिन चलेगा और इसमें यात्रियों के लिए निशुल्क चाय, नाश्ता और भोजन उपलब्ध रहेगा।

इस शुभ अवसर पर लंगर पर रखे दान पत्र से एक लाख तीन हजार पांच सौ इकावन रुपए दान प्राप्त हुए। कार्यक्रम में शांतिलाल प्रजापत, कालू लाल, हीरा लाल, विजय पंवार, भेरूलाल, नारायण लाल, पप्पू लाल, महेंद्र और दिनेश सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।

Tags

Next Story