हरनीकलां में वृहद स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

हरनीकलां में वृहद स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
X


हरनीकलां (हलचल)। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, हरनीकलां में मंगलवार को 69वीं वृहद स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी प्रो. रामेश्वर जी बाल्दी ने किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मां. कैलाश जी सुथार, विभागीय प्रतिनिधि सुमन ओझा, विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार जी गुप्ता तथा मुख्य तकनीकी सलाहकार राजेंद्र काबरा मंचासीन रहे। वहीं गांव के गणमान्य अतिथि पार्षद शिवजी जाट, पूर्व पार्षद शंकर जाट, मोहन जाट, बनवारी साहू (विधायक प्रतिनिधि), भवानी राम जाट, चेतन सालवी और पत्रकार प्रहलाद तेली भी मौजूद रहे।

खेल और शिक्षा में संतुलन जरूरी

उद्घाटन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने विद्यार्थियों को खेल और शिक्षा में संतुलन बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना का संचार करते हैं। शिक्षा के साथ खेलों में सक्रिय भागीदारी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है।

35 टीमें ले रही हैं भाग

इस प्रतियोगिता में शहरी क्षेत्र की लगभग 35 टीमें भाग ले रही हैं। विद्यार्थी वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो जैसे खेलों के साथ-साथ साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। करीब 100 विद्यार्थी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति देंगे।

28 अगस्त तक चलेगा आयोजन

प्रतियोगिताएं 28 अगस्त 2025 तक चलेंगी। पूरे आयोजन का संचालन सरिता सोलंकी एवं नवीन कुमार शर्मा द्वारा किया गया।

Tags

Next Story