भीलवाड़ा में नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन भवन का लोकार्पण

X
By - मदन लाल वैष्णव |28 Jan 2026 4:44 PM IST
भीलवाड़ा। राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फैडरेशन भवन का रिनोवेशन कार्य पूरा होने के बाद 26 जनवरी को इसका भव्य लोकार्पण किया गया। फेडरेशन के प्रांतीय संगठन मंत्री हरनारायण माली ने बताया कि भवन काफी समय पूर्व निर्मित होने के कारण इसका रिनोवेशन कराया गया था।
लोकार्पण समारोह में महापौर राकेश पाठक और आयुक्त हेमाराम चौधरी ने भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उप महापौर रामलाल योगी, फेडरेशन के प्रांतीय संगठन मंत्री हरनारायण माली, भीलवाड़ा शाखा के अध्यक्ष विजय लोढ़ा, महामंत्री मंगलेश भनडीया, निगम के अधिकारी, कर्मचारी और पार्षद गण भी उपस्थित रहे।
Tags
Next Story
