विराट हिन्दू सम्मलेन कार्यालय किया उद्घाटन

भीलवाड़ा, शहर की श्री सांवरिया बस्ती सवाई भोज, आजाद नगर में धार्मिक उत्साह का माहौल है शहर के आजाद नगर स्थित श्री सांवरिया बस्ती (सवाई भोज) में आगामी 18 जनवरी 2026 को होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियाँ अब निर्णायक चरण में पहुँच गई हैं। रविवार सुबह बस्ती के समस्त हिंदू समाज की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मेलन के केंद्रीय कार्यालय का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ। नारी शक्ति द्वारा उद्घाटन किया गया। विराट हिंदू सम्मेलन समिति के प्रचार-प्रसार प्रमुख दिनेश सेन ने बताया कि सम्मेलन की संपूर्ण तैयारियों के संचालन हेतु इस कार्यालय का उद्घाटन दुर्गा शक्ति अखाड़ा की बहनों और नन्हीं बालिकाओं द्वारा जयघोष के साथ किया गया सामूहिक प्रयास और उत्साह के साथ कार्यालय उद्घाटन के दौरान समस्त हिंदू समाज के प्रतिनिधि और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मेलन किसी व्यक्ति विशेष या संस्था का नहीं, बल्कि संपूर्ण हिंदू समाज का सामूहिक प्रयास है।
