रेलवे स्टेशन पर दो वाटर कूलर का उद्घाटन

भीलवाड़ा। रोटरी क्लब भीलवाड़ा का शपथ ग्रहण समारोह पुर रोड स्थित एक निजी होटल में हर्षोलास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर कोटा से आई प्रांतपाल प्रज्ञा मेहता और सहायक प्रांतपाल अजय जैन ने संजय हिरण को अध्यक्ष पद और सिद्धार्थ गोयनका को सचिव पद की शपथ दिलाई। इस समारोह में क्लब ने समाज को सशक्त और सुरक्षित बनाने के अपने दृढ़ संकल्प को एक बार फिर दोहराया। प्रांतपाल प्रज्ञा मेहता ने भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु दो ठंडे पानी के वाटर कूलर का उद्घाटन किया। इस पुनीत कार्य में रोटरी क्लब भीलवाड़ा के सदस्य अपने परिवार सहित उपस्थित रहे, जिनका स्टेशन अधीक्षक ने आभार व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त, प्रांतपाल ने रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ फामड़िया खेड़ा स्थित विद्यालय में चल रहे रोटरी कार्यों का निरीक्षण भी किया। समारोह में सहायक प्रांतपाल अजय जैन ने रोटरी क्लब ऑफ जर्मन टाउन और रोटरी इंटरनेशनल के सहयोग से एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय, नीमच में मरीजों को घर से लाने और ले जाने हेतु रोटरी क्लब भीलवाड़ा द्वारा बस और एम्बुलेंस सुविधा प्रदान की जाएगी, जो निःसंदेह रोगियों के लिए एक बड़ी राहत होगी।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान, तीन नए सदस्यों को रोटरी क्लब के सिद्धांतों पर चलने की शपथ दिलाई गई, जिससे क्लब की शक्ति में और वृद्धि हुई। साथ ही, नवगठित रोट्रैक्ट क्लब के अध्यक्ष पद हेतु अनुराग डाड और सचिव पद हेतु इक्षित नरेडी को शपथ दिलाकर पदासीन किया गया। यह युवा शाखा समाज सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी।
प्रांतपाल मेहता ने अपने उद्बोधन में रोटरी क्लब के पूरे विश्व में किए जा रहे सामाजिक एवं पुनीत कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने रोटरी क्लब भीलवाड़ा के सदस्यों और पदाधिकारियों से ऐसे कार्य करने की अपील की जिससे आमजन में रोटरी क्लब की अधिक से अधिक पहचान बन सके। क्लब के वरिष्ठ सदस्य रवि नरेडी ने अपने स्वागत उद्बोधन में बचत के तरीकों और विभिन्न विषयों पर कार्यशाला आयोजित करने तथा समाज के लिए क्लब के सदस्यों को अधिक से अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। रोट्रैक्ट क्लब से सचिव इक्षित नरेडी ने समाज को नशामुक्त बनाने और यातायात नियमों से समाज को जागरूक करवाने हेतु कार्य करने पर जोर दिया, जो युवाओं की सामाजिक चेतना को दर्शाता है। कार्यक्रम में रेलवे स्टेशन अधीक्षक आरके विजयवर्गीय और फामड़िया खेड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य कौशल्या देवी चतुर्वेदी का भी उनके विशेष सहयोग के लिए स्वागत किया गया। यह समारोह रोटरी क्लब भीलवाड़ा के समाज सेवा के प्रति अटूट समर्पण और भविष्य की जन कल्याणकारी योजनाओं का एक महत्वपूर्ण पड़ाव था।