श्यामगढ़ ग्राम पंचायत के टहला गांव में लाखों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न

श्यामगढ़ ग्राम पंचायत के टहला गांव में लाखों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न
X

लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) कस्बे में शनिवार को श्यामगढ़ ग्राम पंचायत के टहला गांव में विधायक गोपाल खंडेलवाल के मुख्य अतिथि में लाखों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। विकास कार्यों में धन की कमी किसी प्रकार से नहीं आने दी जाएगी। प्रदेश के अलावा देश की मोदी सरकार व प्रदेश सरकार विकास कार्य के लिए हर कदम आपके साथ है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टहला में नवीन भवन शिलान्यास एवं पुरस्कार वितरण समारोह तथा टहला से नाथूराम जी का खेड़ा तक की सड़क का लोकार्पण मुख्य अतिथि गोपाल खंडेलवाल विधायक विधानसभा क्षेत्र मांडलगढ़ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए,पंचायत समिति प्रधान जितेंद्र मूंदड़ा ने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कौतही नहीं बढ़ती जाएगी। नल योजना हो या गांव में सड़क नाली निर्माण सीसी सड़क सहित सभी प्रकार के विकास कार्यों में अग्रसर है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र मूंदड़ा प्रधान पंचायत समिति मांडलगढ़, विशिष्ट अतिथि हरिलाल जाट ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, विधानसभा संयोजक अनिल पारीक, चैयरमेन नगरपालिका मांडलगढ़ संजय डांगी, पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण मेवाड़ा, ग्राम पंचायत लाडपुरा सरपंच प्रकाश कंवर, शक्ति केंद्र प्रभारी मनोज सनाढ्य, जिला परिषद् सदस्य भेरी देवी तेली, समाज सेवी गोवर्धन वैष्णव, बिजोलिया मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र बंजारा, महुवा मण्डल अध्यक्ष सांवर मल रेबारी, मांडलगढ़ मण्डल अध्यक्ष अर्जुन ब्रह्मभट, नंदराय मण्डल अध्यक्ष सुरेश पारासर, पूर्व सरपंच नाना लाल दरोगा, पूर्व सरपंच उदय लाल मेवाड़ा, शक्ति केंद्र संयोजक मोहन सिंह शक्तावत, बाण माता शक्तिपीठ अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, बाण माता मण्डल सदस्य सत्यनारायण सुथार, संतोष मेवाड़ा, यशोधर वैष्णव, वार्डपंच देवालाल रैगर, ग्राम पंचायत श्यामगढ़ सरपंच संजना देवी,की उपस्थिति में आयोजित समारोह में अतिथियों ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंच संचालन सूरज मल बैरवा (वरिष्ठ अध्यापक) द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य घनश्याम बुनकर ने आभार प्रकट किया।

Next Story