आधूरा आंगनबाड़ी भवन बना समस्या, निजी आवास में संचालित हो रहा केंद्र

आधूरा आंगनबाड़ी भवन बना समस्या, निजी आवास में संचालित हो रहा केंद्र
X

उदलियास | कोदुकोटा ग्राम पंचायत श्रीनगर की आंगनबाड़ी भवन पिछले दो साल से अधूरे पड़े हैं। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व सरपंच और सचिव की लापरवाही के कारण निर्माण अधूरा है। कई बार मांग करने पर भी सिर्फ आश्वासन ही मिला।

ग्राम पंचायत के श्रीनगर की आंगनबाड़ी भवनों के लिए दस लाख की स्वीकृत हुए थे। पूर्व सरपंच के कार्यकाल में 10 लाख स्वीकृत हो जाने के बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र अधूरा आंगनबाड़ी केंद्र की शुरू आत 1 जनवरी 2023 को हुई है ओर आंगनबाड़ी केंद्र कार्य पूर्ण की तारीख 31 मार्च 2024 को हुई पैसे सारे पंचायत से उठ गए आंगनबाड़ी केंद्र के नाम से फिर भी अधूरी ग्रामीणों का आरोप है कि यह राशि बंदरबांट में चली गई। अब तक सिर्फ नींव खोदी गई है। ओर दीवारें बनाई हैं आगे का काम शुरू नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया वे लगातार निर्माण की मांग कर रहे हैं। सचिव सिर्फ आश्वासन देते हैं। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द निर्माण शुरू हो। ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र छोटे बच्चों के लिए जरूरी हैं। यहां बच्चों को शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य जांच मिलती है। इससे बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। सहायिका हिमांशी शर्मा ने बताया कि कोदूकोटा ग्राम पंचायत की श्रीनगर में आंगनबाड़ी केंद्र में 22 बच्चे का नामांकन है और अधूरे भवनों के कारण सहायिकाओं को संचालन में परेशानी हो रही है। आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकानों में अस्थायी रूप से चल रहे हैं। मौजूदा सरपंच कैलाशदेवी शर्मा गोर्वधन शर्मा ने बताया आंगनबाड़ी केंद्र भवनों के लिए पहली किश्त के रुपए में 5 लाख निकाले गए थे। दूसरी किस्त पूर्ण होने के बाद निकाली जाती है पर आंगनबाड़ी केंद्र अधूरी फिर भी पांच लाख के सारे पैसे पूर्व सरपंच ने उठा लिया अब ग्रामपंचायत में हमारे पास पैसे नहीं है।

ओर मेने 11 : 37 बजे श्री नगर गया तो वहां आंगनबाड़ी केंद्र निजी भवन में चल रहा था पर आंगनबाड़ी सहायक हिमांशी शर्मा वहा मौजूद नहीं थी उसकी जगह उनकी लड़की पिंकी थी पिंकी ने कहा कि में सहायिका की लड़की हु मम्मी कोटड़ी श्याम के खाना खाने गई है और आंगनबाड़ी के बारे में पूछा तो पिंकी ने कहा कि आंगनबाड़ी में काम चल रहा है इसलिए बच्चों को यहां अपने ही घर में पड़ा आंगनबाड़ी खोल रखी है , में आंगनबाड़ी केंद्र में वहा पहुंचा तो वहां कोई कार्य नहीं चल रहा था कई महीनों से बंद पड़ा कार्य

सचिव सुनिल शर्मा को मेने 4 बार फोन किया पर उन्होंने फोन नहीं उठाया

पूर्व सरपंच मोनिका किर जगदीश किर ने बताया कि सरकार ने बजट नहीं दिया है इसलिए अधूरा पड़ा है अब ये काम वर्तमान सरपंच बनाएगा

बीडीओ गुलाब गुर्जर ने बताया कि इसकी हमे कोई जानकारी नहीं है अगर ग्राम पंचायत या ग्रामीण लेटर लिखित में दे तो में जांच करूंगा कि ये सेक्शन कब हुआ था और सचिव से बात करूंगा फिर आपको बता पाऊंगा

वर्तमान सरपंच कैलाशदेवी शर्मा गोर्वधन शर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र का बजट ग्रामपंचायत कोदूकोटा की तरफ से पूर्ण हो गया है पूर्व सरपंच द्वारा पर अभी तक आंगनबाड़ी नहीं बनी है और ग्राम पंचायत के अकाउंट में पैसे नहीं है

Tags

Next Story